■ कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

● मुंबई
पश्चिम रेलवे ने कांदिवली–बोरीवली सेक्शन में छठी लाइन के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 18 जनवरी, 2026 तक कुल 30 दिनों का ब्लॉक लिया है। इसके चलते कई उपनगरीय और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि कांदिवली में अप फास्ट लाइन पर पॉइंट जोड़ने के लिए 7/8 जनवरी, 2026 की रात को मेगा ब्लॉक लागू रहेगा। इस दौरान अप फास्ट लाइन पर मध्यरात्रि 00:00 बजे से सुबह 05:30 बजे तक और डाउन फास्ट लाइन पर 01:00 बजे से 04:30 बजे तक ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इसके अलावा, 8/0ल9 जनवरी, 2026 को पॉइंट्स इनसर्शन और डिसमेंटल के कार्य के लिए अप फास्ट लाइन में रात 11:15 बजे से तड़के 3:15 बजे तक और डाउन फास्ट लाइन में 1 बजे से 4:30 बजे तक मेजर ब्लॉक रहेगा। इन कार्यों के कारण पांचवीं लाइन का निलंबन और गति प्रतिबंध भी लागू होगा।
इस ब्लॉक के चलते कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें वसई रोड से शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होकर चलेंगी। 07 जनवरी को नंदुरबार–बोरीवली और अहमदाबाद–बोरीवली एक्सप्रेस वसई रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी, जबकि बोरीवली–अहमदाबाद और बोरीवली–नंदुरबार एक्सप्रेस वसई रोड से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी।
उपनगरीय ट्रेनों पर असर भी पर्याप्त होगा। 08 जनवरी को अप पंक्ति की 63 और डाउन पंक्ति की 59 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि 09 जनवरी को अप 50 और डाउन 51 ट्रेनें चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे इन परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं और विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित स्टेशन मास्टर से संपर्क करें।
