
● मुंबई
‘कौन बनेगा करोड़पति’ से विदाई का पल अमिताभ बच्चन के लिए भावनाओं से भरा रहा। केबीसी सीजन 17 के ग्रैंड फिनाले के साथ ही बिग बी ने दर्शकों को नम आंखों से अलविदा कहा। वर्षों से शो की आत्मा बन चुके अमिताभ बच्चन ने दर्शकों के स्नेह और भरोसे के लिए कृतज्ञता जताई और स्वीकार किया कि शो के समापन के बाद भीतर एक अनकहा सा खालीपन महसूस हो रहा है।
अपने नियमित ब्लॉग में 83 वर्षीय अभिनेता ने लिखा कि केबीसी के सेट से दूर होना उन्हें “अटका हुआ” जैसा अहसास करा रहा है। उन्होंने बताया कि अब वह स्वयं को फिर से काम की नियमित लय में ढालने का प्रयास कर रहे हैं। बिग बी के अनुसार, केबीसी केवल एक कार्यक्रम नहीं, भावनाओं और रिश्तों की वह यात्रा है, जो हर सीजन के साथ और गहरी होती चली गई।
ग्रैंड फिनाले के दौरान मंच से दर्शकों को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “जब-जब मैंने पूरे दिल से कहा कि मैं आ रहा हूं, आपने खुले दिल से मेरा स्वागत किया। मैं हंसा तो आप साथ हंसे, और जब मेरी आंखें नम हुईं, आपकी आंखों में भी आंसू थे। इस पूरे सफर में आप मेरे साथ रहे।” उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों की उपस्थिति ही इस खेल को जीवंत बनाती है और जब तक यह मंच सजेगा, उनका सफर भी चलता रहेगा। इस भावुक संबोधन पर स्टूडियो तालियों से गूंज उठा।
इस सीजन में कई चर्चित हस्तियों ने केबीसी के मंच की शोभा बढ़ाई। मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत, फरहान अख्तर, जावेद अख्तर, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के नाती-नातिन अगस्त्य नंदा और नव्या नंदा की मौजूदगी ने शो को विशेष बना दिया।
कार्य क्षेत्र की बात करें तो अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आए। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस भव्य विज्ञान-कल्पना फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा का सशक्त किरदार निभाया। प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने विश्व स्तर पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
