- ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं पर भी प्रतिबंध

● अयोध्या
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग की धार्मिक मर्यादा और पवित्रता को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है। पूरे क्षेत्र में नॉनवेज भोजन की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। यह आदेश होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट, दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाओं पर भी समान रूप से प्रभावी रहेगा।
प्रशासन के निर्देशानुसार अब अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के अंतर्गत आने वाले गेस्ट हाउस, होम-स्टे और अन्य ठहराव स्थलों में भी नॉनवेज भोजन परोसने की अनुमति नहीं होगी। पूर्व में लागू नियमों के बावजूद लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है।
बताया गया है कि कुछ पर्यटक ऑनलाइन माध्यम से नॉनवेज भोजन मंगाकर सेवन कर रहे थे, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायतें सामने आईं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने ऑनलाइन नॉनवेज डिलीवरी पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। होटल संचालकों, दुकानदारों और डिलीवरी कंपनियों को इस संबंध में औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आदेश के प्रभावी पालन के लिए प्रशासन की ओर से सतत निगरानी की जाएगी, ताकि अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग की धार्मिक गरिमा और परंपराएं सुरक्षित रह सकें।
