
● मुंबई
ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है। ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने अपनी बहुप्रतीक्षित Amazon Great Republic Day Sale 2026 की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को कंपनी ने इस सेल की जानकारी साझा करते हुए प्लेटफॉर्म पर एक खास माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां संभावित बैंक ऑफर्स और आकर्षक डील्स की झलक मिल रही है।
इस मेगा सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, लैपटॉप, पीसी, गेमिंग कंसोल, स्मार्ट ग्लास, वॉशिंग मशीन, प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर सहित कई स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है। इसी बीच फ्लिपकार्ट ने भी अपनी Republic Day Sale की घोषणा कर दी है, जो जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होने वाली है।

Amazon की ओर से बताया गया है कि ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। यही छूट SBI कार्ड के जरिए की गई EMI ट्रांजैक्शन पर भी लागू होगी। हालांकि, सेल की सटीक तारीख और अवधि को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
सेल के दौरान Amazon रोजाना ‘8 PM डील्स’, ‘ट्रेंडिंग डील्स’, ‘ब्लॉकबस्टर डील्स’, ‘ब्लॉकबस्टर डील विद एक्सचेंज’ और ‘Top 100 डील्स’ जैसी विशेष पेशकशें भी पेश करेगा। इसके साथ कूपन डिस्काउंट का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग और ज्यादा किफायती हो जाएगी।
