■ आसान होगा दहिसर से काशीगांव तक का सफर

● भाईंदर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंबईकरों को मेट्रो नेटवर्क का एक नया तोहफ़ा मिलने जा रहा है। दहिसर पूर्व से काशीगांव तक मेट्रो-9 के पहले चरण का लोकार्पण 26 जनवरी को प्रस्तावित है। चुनाव आचार संहिता के चलते अटकी यह परियोजना अब सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो गई है। उधर, डीएन नगर–अंधेरी से मानखुर्द–मंडाले तक प्रस्तावित मेट्रो-2बी के पहले चरण को शुरू होने में अभी कम से कम एक माह और लग सकता है।
पिछले वर्ष क्रिसमस के आसपास मुंबई की तीन मेट्रो लाइनों के आंशिक उद्घाटन की तैयारी थी, पर समयसीमा आगे बढ़ती चली गई। अब मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) केवल मेट्रो-9 के दहिसर पूर्व से सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम तक के हिस्से को गणतंत्र दिवस पर शुरू करने जा रहा है। बीते तीन महीनों से एमएमआरडीए अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर निगम चुनाव से पहले दो नई मेट्रो लाइनों के संचालन का आश्वासन देते रहे थे।
इससे पहले यह भी कहा गया था कि मेट्रो-2बी (मंडाले से डायमंड गार्डन) और मेट्रो-9 (दहिसर पूर्व से काशीगांव) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 25 दिसंबर तक किया जाएगा, लेकिन बाद में इन योजनाओं की समयसीमा संशोधित कर दी गई।
करीब 13.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो-9 मार्ग में फिलहाल सीमित हिस्सा ही यात्री सेवा के लिए तैयार है। उद्घाटन होने वाले चरण में दहिसर पूर्व, पांडुरंगवाड़ी, मीरागांव और काशीगांव चार स्टेशन शामिल हैं। परियोजना के पूर्ण होने पर मेट्रो-9 और मेट्रो-7ए के जरिए मीरा–भाईंदर से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (टर्मिनल-2) तक सीधी कनेक्टिविटी संभव हो सकेगी।
अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो-9 को आगामी सप्ताह में सुरक्षा प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। अनुमति मिलते ही 4.4 किलोमीटर लंबे इस खंड का उद्घाटन 26 जनवरी को किया जाएगा। इसी दिन राज्य सरकार और मध्य रेलवे सीएसएमटी से पनवेल के बीच हार्बर लाइन पर वातानुकूलित लोकल सेवा दोबारा शुरू करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
