■ हावड़ा–गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का करेंगे शुभारंभ
■ बोडो समुदाय के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा द्वौ 2026’ में भाग लेंगे

● नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी, 2026 को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रेल, सड़क और संपर्क से जुड़ी कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे की शुरुआत हावड़ा–गुवाहाटी के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के शुभारंभ से होगी, जिसे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।
शनिवार को प्रधानमंत्री दोपहर 12.45 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे। मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से वे हावड़ा–गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद करीब 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। रविवार को हुगली जिले के सिंगूर में लगभग 830 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस दौरे में प्रधानमंत्री चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से रवाना करेंगे। इन ट्रेनों से लंबी दूरी की यात्रा अधिक किफायती और सुविधाजनक होने की उम्मीद है। साथ ही एलएचबी कोचों से सुसज्जित राधिकापुर और बालुरघाट से बेंगलुरु के लिए नई रेल सेवाएं शुरू की जाएंगी। सड़क क्षेत्र में धूपगुड़ी–फलकाटा एनएच-31डी के चार लेन चौड़ीकरण सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी प्रस्तावित है।
17 जनवरी की शाम प्रधानमंत्री गुवाहाटी में बोडो समुदाय के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बागुरुम्बा द्वौ 2026’ में भाग लेंगे, जहां दस हजार से अधिक कलाकार एक साथ नृत्य प्रस्तुति देंगे। अगले दिन वे 6,950 करोड़ रुपये की काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। यह परियोजना वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ क्षेत्रीय यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
कुल मिलाकर प्रधानमंत्री का यह दौरा बंगाल और असम में विकास, कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक पहचान को नई मजबूती देने वाला माना जा रहा है।
