
● मुंबई
मेट्रो लाइन 7ए परियोजना से जुड़े आवश्यक तकनीकी कार्यों के कारण मुंबई में 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच करीब 44 घंटे तक जलापूर्ति प्रभावित रहने वाली है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अनुसार इस अवधि में शहर के कई हिस्सों में पानी या तो कम दबाव से आएगा या फिर तय समय पर आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इस अस्थायी असुविधा का असर जी उत्तर, के पूर्व, एस, एच पूर्व और एन विभागों के अंतर्गत आने वाले अनेक इलाकों पर पड़ेगा।
महानगरपालिका ने बताया कि महाराष्ट्र महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा मेट्रो लाइन 7ए के अंतर्गत अपर वैतरणा मुख्य जलवाहिनी, जिसकी क्षमता 2400 मिमी है, के एक हिस्से को मोड़ा गया है। इसी के चलते के पूर्व विभाग में बीएमसी द्वारा क्रॉस-कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य तकनीकी रूप से जटिल और आवश्यक है, इसलिए इसके दौरान शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को अस्थायी रूप से नियंत्रित करना पड़ा है।
जलापूर्ति में यह बाधा मंगलवार, 20 जनवरी 2026 की सुबह 9 बजे से शुरू होकर गुरुवार, 22 जनवरी 2026 की तड़के 5 बजे तक रहेगी। इस दौरान धारावी क्षेत्र के जी उत्तर विभाग में जैस्मिन मिल रोड, 60 फीट और 90 फीट रोड, संत कक्कैया मार्ग, एम.पी. नगर और महात्मा गांधी रोड सहित कई इलाकों में सुबह और शाम के समय पानी कम दबाव से मिलेगा। वहीं अंधेरी पूर्व के के पूर्व विभाग में मुलगांव डोंगरी, एमआईडीसी, कोंडिविडा, महेश्वरी नगर, मरोल, चकाला, जेबी नगर और एयरपोर्ट क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। एस, एच पूर्व और एन विभागों के कुछ हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है।
बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से पानी का भंडारण कर लें और इस अवधि में जल का सावधानी से उपयोग करें।
