■ ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’: 1 ट्रिलियन डॉलर लक्ष्य को रफ्तार देंगे मुख्यमंत्री

● मुंबई
महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को वैश्विक मंच पर मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) 2026 में भाग लेने स्विट्ज़रलैंड के दावोस पहुंच चुके हैं। इस उच्चस्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उनके साथ उद्योग मंत्री डॉ. उदय सामंत और राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।
दावोस के प्रतिष्ठित मंच से महाराष्ट्र को भारत के विकास इंजन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ अभियान के तहत निवेश, उद्योग विस्तार और रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाओं को प्रभावशाली ढंग से वैश्विक निवेशकों के सामने रखा जाएगा। राज्य सरकार की ‘महा-ग्रोथ’ विकास यात्रा को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष एक ठोस और भरोसेमंद अवसर के रूप में पेश किया जाएगा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि डब्लूईएफ 2026 महाराष्ट्र की आर्थिक उड़ान को नई ऊंचाई देने में निर्णायक साबित होगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष राज्य ने 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए थे, जबकि इस वर्ष इससे भी अधिक निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री की वैश्विक उद्योग समूहों, प्रमुख निवेशकों और नीति-निर्माताओं के साथ अहम बैठकें प्रस्तावित हैं। इन बैठकों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), नई औद्योगिक परियोजनाओं, रोजगार के अवसर और समग्र आर्थिक विकास को गति देने पर विशेष फोकस रहेगा।
