● भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज

लॉर्ड्स।
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अब तीसरे मुकाबले की ओर बढ़ रही है, जो गुरुवार से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। एजबेस्टन में धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी और धारदार हो गई है। वहीं, मोहम्मद सिराज और एजबेस्टन के हीरो रहे आकाश दीप की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी तय मानी जा रही है। एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप ने कुल 10 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी जबकि शुभमन गिल ने कप्तानी करते हुए दोनों पारियों में शानदार शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी।
इन दोनों सितारों के प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। युवराज इन दिनों अपने ‘यूवीकैन चैरिटी’ कार्यक्रम के सिलसिले में लंदन में हैं, जहां भारतीय टीम भी शामिल हुई। बीसीसीआई ने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
गिल की कप्तानी और आकाश दीप की गेंदबाजी से प्रभावित युवराज ने कहा, ‘टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। सिराज और आकाश ने जबरदस्त गेंदबाजी की, वहीं जडेजा और पंत की पारियां भी कमाल की थीं। मैं आकाश दीप के लिए खासतौर पर बहुत खुश हूं क्योंकि वह एक मुश्किल पारिवारिक दौर से गुजर चुके हैं। उनकी बहन कैंसर से जूझ रही थीं और अब ठीक हो रही हैं। जब मैं आकाश से मिलूंगा, तो उन्हें गले जरूर लगाऊंगा।’