
जयपुर।
हिंदी छंद शास्त्र के मर्मज्ञ, गुरुकुल के संस्थापक,महान कवि गुरु सक्सेना ‘सांड़’ (नरसिंहपुर, म.प्र.) द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाने वाला गुरु सक्सेना काव्य गौरव सम्मान इस वर्ष सुप्रसिद्ध कवि कैलाश सोनी सार्थक को प्रदान किया जाएगा। इस बार गुरुकुल का राष्ट्रीय अधिवेशन और परिचर्चा राजस्थान के जयपुर में 25, 26, 27 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है।
25 जुलाई को चर्चा सत्र का उद्घाटन, विभिन्न छंदों पर कार्यशाला, 26 जुलाई को जयपुर में शाम को 9 भिन्न-भिन्न संस्थाओं द्वारा एक साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर 9 कवि सम्मेलन होगे। बाकी सत्रों में देश भर से पधारे 75 कवियों द्वारा काव्यपाठ होगा। लगातार दिन रात 24 घंटों तक एक ही संचालक द्वारा रिकॉर्ड पहली बार बनाया जा रहा है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी उक्त अवसर पर उपस्थित रहेगी। 27 जुलाई को शाम 4 बजे इस आयोजन का सत्रावसान होगा।
गुरु सक्सेना जी का अमृत महोत्सव है इसलिए इस आयोजन में देश भर से केवल 75 बड़े कवियों को शामिल किया गया है। देश के ओज रस के शीर्ष कवि श्री हरिओम पंवार, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जैसी विभूतियां भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी। गुरुजी के नेतृत्व में संस्थापक सदस्य व महोत्सव संयोजक कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र और कवि किशोर पारीख इस अमृत महोत्सव को सफल बनाने में अथक प्रयत्न कर रहे हैं।
इस अमृत महोत्सव में मुंबई का प्रतिनिधित्व हास्य कवि व मंच संचालक सुरेश मिश्र करेंगे।