● प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया मजाकिया अंदाज

लॉर्ड्स में चल रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह उनके नाम रहा, जब उन्होंने 5 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया। लेकिन मैदान में कहर बरपाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से माहौल हल्का कर दिया।
पत्रकारों के सवालों के बीच अचानक पास में रखा एक मोबाइल फोन बजने लगा। बुमराह ने मुस्कुराते हुए फोन की ओर देखा और बोले, ‘आप लोगों में से किसी की पत्नी का कॉल आ रहा है, लेकिन मैं उठाऊंगा नहीं!’
उनकी इस चुटीली टिप्पणी पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े। इस हल्के-फुल्के पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मैदान में धारदार गेंदबाज़ी और माइक के सामने मज़ेदार अंदाज़ – बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ खेल के ही नहीं, दिलों के भी हीरो हैं।