
पनवेल।
रायगड जिला परिषद सदस्य विलास दादा फडके के 50 वें जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब-पनवेल ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। क्लब ने सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा की अपनी दीर्घकालीन परंपरा को जारी रखते हुए महालक्ष्मी नगर, ए टाइप, विहिघर में स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क आंखों की जांच और चश्मा वितरण का आयोजन किया।
ज्ञात हो कि लायन्स क्लब ऑफ पनवेल पिछले 61 वर्षों से समर्पित सेवा की विरासत के साथ स्वास्थ्य सेवा के शिविरों को सक्रियता से आयोजित करता रहा है।शिविर में कुल 109 मरीजों की जांच की गई जिसमें 9 मरीजों को मोतियाबिंदु पाया गया, इन मरीजों को लायंस क्लब द्वारा उपचार के लिए भेजा जाएगा।
शिविर को ला. ज्योति देशमाने का प्रभावशाली, कुशल एवं सुचारू नेतृत्व प्राप्त हुआ तथा ला. सुरभि पेंडसे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ला. सुयोग पेंडसे, ला. नागेश देशमाने, ला. नंदकिशोर धोत्रे, ला. लेडी नूतन धोत्रे सहित विहिघर, पनवेल के सामाजिक कार्यकर्ता, सदस्य तथा निवासी उपस्थित थे।