● रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग पॉइंट्स वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब केवल वनडे खेल रहे हैं, लेकिन ICC की नई टी20 रैंकिंग से उन्होंने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना डाला है।
कोहली अब दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके तीनों फॉर्मेट टेस्ट (937), वनडे (909) और अब टी20 (909) में 900 से ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हैं।
टी20 में उन्हें 2014 में 897 पॉइंट्स मिले थे, जो नई रैंकिंग प्रणाली में 909 हो गए हैं। इससे पहले डेविड मलान (919) और सूर्यकुमार यादव (912) ही टी20 में 900+ क्लब में शामिल थे।
फिलहाल टी20 में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर हैं, भारत के अभिषेक शर्मा (829) दूसरे और तिलक वर्मा (804) तीसरे नंबर पर हैं।