
तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर चर्चा में हैं। ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है। इस बार तृप्ति एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड किरदार में नजर आएंगी, जो उनके अब तक के ग्लैमरस रोल्स से अलग है।
हाल ही में तृप्ति ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें जेंडर आधारित भेदभाव झेलना पड़ा। उनके जन्म पर परिवार में कुछ लोग खुश नहीं थे क्योंकि वे लड़की थीं। उन्होंने कहा कि कई बार रिश्तेदारी में बेटियों की संख्या को लेकर बेटे की चाहत का दबाव देखा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पढ़े-लिखे समाज में भी ईगो और भेदभाव खत्म नहीं हुए हैं।