● ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, ट्रैफिक पुलिस ने बचाई जान

मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन के गेट नंबर-3 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ओमनी वैन के चालक को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। गाड़ी ने सामने से आ रही स्कूटी को भी हल्के से टक्कर मारी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देकर चालक की जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन पर लॉ कॉलेज का प्रचार बोर्ड लगा था और वह स्टेशन की ओर जा रही थी। अचानक वाहन लहराया और डिवाइडर से भिड़ गया। लोग जब गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि चालक बेहोश था और स्थिति बेहद गंभीर दिख रही थी।
इसी बीच ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजपाल और सोनवीर सिंह तुरंत हरकत में आए। उन्होंने चालक को बाहर निकाला और सड़क किनारे ही सीपीआर देना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ मिनट तक लगातार प्रयास के बाद चालक की सांसें लौटने लगीं और शरीर में हलचल दिखाई दी।
इसके बाद चालक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते सीपीआर न दी जाती तो जान बचाना मुश्किल था। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तत्परता ने एक ज़िंदगी को नई सांसें दे दीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस बहादुरी भरे कार्य को सराहा और दोनों कांस्टेबलों को पांच हजार का नकद इनाम देकर सम्मानित किया।