● 36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा ₹17,000 का एआई टूल मुफ्त

मुंबई।
भारती एयरटेल ने जनरेटिव एआई प्लेटफॉर्म पर्प्लेक्सिटी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत उसके 36 करोड़ मोबाइल, वाई-फाई और डीटीएच ग्राहकों को पर्प्लेक्सिटी प्रो का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
₹17,000 की कीमत वाला यह प्रो वर्जन तेज, सटीक और संवादात्मक सर्च सुविधाओं के साथ आता है, जिसमें GPT-4.1 जैसे एडवांस एआई मॉडल्स, इमेज जनरेशन, फाइल एनालिसिस और डीप रिसर्च टूल्स शामिल हैं।
ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। यह भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी और जनरेटिव एआई के बीच पहली साझेदारी है। एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने इसे ‘डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम’ बताया, वहीं पर्प्लेक्सिटी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि इससे एआई को आम लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।