- महाराष्ट्र के सुदूरवर्ती एक गांव में बने स्कूल में बांटी गई कॉपी-किताबें और खेलकूद के सामान

रायगड।
श्री जप्रशांति वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रायगड जिले के एक सुदूरवर्ती गाँव फोंडयाची वाड़ी में बने एक ऐसे स्कूल में जहां निर्धन बच्चे अति अल्प साधनों के बावजूद शिक्षा ग्रहण करते हैं, कॉपी किताबें व उनके खेल संबंधित सामानों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के इस सहयोग से जहां छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, वहीं स्कूल प्रशासन ने भी आभार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

बता दें कि महाराष्ट्र स्थित रायगड जिले के छोटे से गांव फोंडयाची वाडी की प्राथमिक शाला में अत्यन्त निर्धन बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास पढ़ने-लिखने व खेलने-कूदने की सामग्री का हमेशा अभाव रहता है। यही देखते हुए श्री जप्रशांति वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक विवेक श्रीवास्तव ने उनके लिए सामग्री उपलब्ध कराने पर विचार किया और 16 जुलाई को स्कूल प्रशासन के समक्ष वस्तुएं भेंट की।

ट्रस्ट के सेवाकार्य में सलंग्न श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव, श्री ए के अंसारी एवं श्री राजीव गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे, साथ ही श्री संदीप माहेश्वरी का सहयोग तथा शुभकामनाओं से ट्रस्ट को सामग्री वितरण करने का संबल प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती वंदना महेश थेटे तथा सहशिक्षक सी एम थिगले ने पूरा कार्य व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई’ के मूलमंत्र को लिए जप्रशांति ट्रस्ट लगातार समाज में अपने सेवा कार्यों के जरिये विभिन्न कार्य कर रहा है जिसमें माता-पिता रसोई के माध्यम से गरीब, मजदूर व किसी भी भूखे व्यक्ति को आहार की व्यवस्था प्रदान की जाती है। वहीं वृद्धाश्रमों में ट्रस्ट अपनी सेवाएं देता है और असहाय व पढ़ने के इच्छुक गरीब बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था भी करता है।