● थाना प्रभारी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा टिप्स, कॉलेज में वृक्षारोपण भी किया

● विनीत त्रिपाठी, वाराणसी।
गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्राओं को जागरूक करते हुए मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि अगर कोई रास्ते में आते-जाते परेशान कर रहा है तो फौरन शिक्षक और अपने अभिभावक को बताएं। हर सड़क पर पुलिस मौजूद है। बाजार में पिंक बूथ बना है। समय पर सूचना मिल जाए तो परेशान करने वाले पर तुरंत कार्रवाई की जा सकती है।
उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर रास्ते में कहीं डर लगे, घर पहुंचने में रात हो जाती है या रास्ता अनजान हो तो 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला सकती हैं। पुलिस आपको सुरक्षित घर तक पहुंचाएगी। साइबर क्राइम के तहत जागरूक करते हुए बोले कि अनजान लोगों से दोस्ती करते हुए हमेशा सावधानी बरतें। किसी को भी अपनी गोपनीय सूचना और खास कर फोटो और वीडियो ना शेयर करें।
थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ने पर अपराध के मामले में 1090, साइबर क्राइम से निपटने के लिए 1930, इमरजेंसी में मदद के लिए 112, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर संपर्क करें।
महाविद्यालय परिसर में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय व प्रबंधक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाने के लिए छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. आशुतोष उपाध्याय, सचिव योगेश सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, डॉ. अंजना सिंह, डॉ. संगीता सिंह, प्रवक्ता गौरव उपाध्याय, मुकेश यादव, श्वेता पटेल, स्नेहा मिश्रा, संगीता, संजू गुप्ता, राजेश सिंह, रामजी यादव, वीरेन्द्र विश्वकर्मा समेत समस्त छात्राएं व प्रवक्तागण उपस्थित रहे।