
भाटपार रानी।
स्थानीय नगर के उदयन प्ले स्कूल के सभागार में समाजसेवी जगदीश मिश्र की अध्यक्षता में पत्रकारों व साहित्यकारों की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें प्रख्यात साहित्यकार, भोजपुरी साहित्य के पुरोधा, विश्व भोजपुरी सम्मेलन के संरक्षक, बुद्ध महाविद्यालय-कुशीनगर के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुणेश नीरन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि भोजपुरी को विश्व पटल पर आगे बढ़ाने में नीरन जी की विशेष भूमिका रही है। समाज सेवी सुशील शाही ने कहा कि डॉ नीरन हिंदी व भोजपुरी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान थे। उनसे मेरा संबंध पुराना था। वे सिर्फ लेखक व संपादक ही नहीं संस्कृत कर्मी भी थे। कार्यक्रम के संयोजक व भोजपुरिया अमन पत्रिका के संपादक डॉ जनार्दन सिंह ने कहा कि डॉ नीरन मूलतः देवरिया जनपद के निवासी थे लेकिन उन्होंने अपना जीवन भोजपुरी व हिंदी भाषा के लिए समर्पित कर दिया।
कवि माहिर विचित्र, वरिष्ठ पत्रकार कोमल पटेल, समाजसेवी जगन्नाथ यादव, युवा कवि व प्रबंधक बजरंगी राय, प्रो सुधाकर तिवारी ने भी अपने विचार प्रकट किए। उक्त कार्यक्रम में अमित मिश्र, हार्दिक पांडेय, धनेश्वर भारती, रत्नेश मिश्र, अतुल तिवारी, असलम परवेज, संजय भारती आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।