
नई दिल्ली।
इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया है।
20 जुलाई-आज एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मैच प्रस्तावित है लेकिन अब मुकाबले पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम को अब चार प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का सामना करना पड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन खिलाड़ियों के फैसले के पीछे राजनीतिक कारण हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी द्वारा भारत और भारतीय नागरिकों को लेकर हाल ही में दिए गए आपत्तिजनक बयानों से खिलाड़ियों में आक्रोश है।
हरभजन सिंह और इरफान पठान पहले ही इस मुद्दे को लेकर सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अब यूसुफ पठान और सुरेश रैना ने भी उनके साथ खड़े होते हुए मैच का बहिष्कार कर दिया है।
WCL जैसे मंच पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा चर्चा का विषय रहा है लेकिन इस बार यह टकराव खेल से ज्यादा भावनाओं और देशभक्ति से जुड़ गया है। आयोजकों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है कि वे स्थिति को कैसे संभालते हैं।