● बताएगा कौन सा मैसेज आपकी रुचि का है

नई दिल्ली।
WhatsApp ने एक नया AI फीचर ‘Message Summaries’ लॉन्च किया है, जो Meta AI तकनीक पर आधारित है। यह फीचर यूजर्स के अनरीड मैसेज को स्कैन कर उसका सारांश तैयार करता है और चैट में ‘Unread Messages’ टैप करने पर बुलेटेड लिस्ट में दिखाता है। यह सारांश सिर्फ यूजर को ही दिखेगा, जिससे गोपनीयता बनी रहती है।
Meta ने इस फीचर के साथ ‘Private Processing’ तकनीक भी पेश की है, जो यह सुनिश्चित करती है कि चैट डेटा पूरी तरह सुरक्षित और निजी रहे। प्रोसेसिंग एक सुरक्षित क्लाउड सिस्टम (TEE) पर होती है, जहां WhatsApp या Meta भी आपकी चैट नहीं देख सकते।
यह सुविधा व्यक्तिगत और ग्रुप दोनों चैट्स के लिए उपलब्ध होगी, जिससे सैकड़ों मैसेज पढ़ना आसान हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में अंग्रेज़ी भाषा में शुरू हुआ है और जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में हिंदी सहित कई भाषाओं में आने की संभावना है।
Meta का दावा है कि यह फीचर न सिर्फ यूजर का समय बचाएगा बल्कि प्राइवेसी और AI के उपयोग को भी बेहतर बनाएगा।