
कोच्चि।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस और सांसद शशि थरूर के बीच मतभेद अब खुलकर उजागर हो गए हैं। कोच्चि में एक कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल छात्र के सवाल पर थरूर ने स्पष्ट किया कि वे आलोचनाओं के बावजूद अपने रुख पर कायम रहेंगे क्योंकि उनका मानना है कि उनका रुख देशहित में है।
थरूर ने अपनी टिप्पणी का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा, ‘मैं आमतौर पर राजनीतिक चर्चाओं से बचता हूं लेकिन छात्र को जवाब देना ज़रूरी था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजनीति प्रतिस्पर्धा पर आधारित होती है और जब कोई अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहयोग की बात करता है तो पार्टियां इसे बेवफाई मान लेती हैं। उन्होंने इशारों में अपनी ही पार्टी द्वारा निशाना बनाए जाने की बात कही। हालांकि बाद में उन्होंने एक और ट्वीट करके शाब्दिक त्रुटि की बात भी बताई।