
2020 में Google ने Android Earthquake Alert System (AEA) लॉन्च किया अर्थात एक सस्ता, सटीक और क्रांतिकारी भूकंप चेतावनी सिस्टम। पारंपरिक सीस्मिक स्टेशनों के बजाय यह स्मार्टफोन्स के accelerometer सेंसर का उपयोग करता है जो कंपन पहचानकर डेटा Google सर्वर तक भेजते हैं।
तीन वर्षों में यह सिस्टम 98 देशों में सक्रिय है और 2.5 अरब से अधिक लोगों को कवर कर रहा है। AEA अब तक 312 भूकंप (1.9 से 7.8 तीव्रता वाले) रिकॉर्ड कर चुका है। एक शोध के अनुसार यह सिस्टम राष्ट्रीय भूकंप चेतावनी नेटवर्क जितना ही प्रभावी है।
36 प्रतिशत यूजर्स को भूकंप से पहले, 28 प्रतिशत को भूकंप के दौरान और 23 प्रतिशत को भूकंप के बाद अलर्ट मिला। 85 प्रतिशत लोगों ने अलर्ट दूसरों से साझा भी किया।
Google का दावा है कि उसके पास मौजूद 2 अरब Android डिवाइस, अब मिनी भूकंप डिटेक्टर की तरह काम कर रहे हैं जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप डिटेक्शन नेटवर्क बन चुका है।