● अर्शदीप और आकाश के बाद नितीश भी लाइन से बाहर, अंशुल कंबोज को कॉल

नई दिल्ली।
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बाद अब ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। रविवार को जिम सेशन के दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट आई। स्कैन में लिगामेंट डैमेज की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें पूरे दौरे से हटना पड़ा। पहले ही अर्शदीप और आकाश दीप की चोटों से जूझ रही टीम के लिए यह एक और बड़ा झटका है।
अंशुल कंबोज को इंग्लैंड बुलाया गया
स्थिति को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बैकअप के तौर पर इंग्लैंड बुला लिया है। वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। नितीश रेड्डी को हेडिंग्ले टेस्ट में मौका नहीं मिला था लेकिन एजबेस्टन में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, जहां भारत ने 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि, वह बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया।
सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया
भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। मैनचेस्टर टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होना है और ऐसे में चोटों से जूझती टीम के लिए आगे की राह और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।