
मुंबई।
ओटीटी की दुनिया में अब सिर्फ फिल्में या वेब सीरीज ही नहीं, टॉक शोज भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इसी कड़ी में जल्द ही एक नया शो ‘Two Much’ लॉन्च होने जा रहा है, जिसे बॉलीवुड की दो दमदार और बेबाक अभिनेत्रियां काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करेंगी।
22 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो ने इस शो का पहला लुक पोस्टर रिलीज किया, जिसमें दोनों अभिनेत्रियां पर्दे के पीछे चौंकती हुई नजर आ रही हैं। प्राइम वीडियो ने मजेदार कैप्शन में लिखा – ‘अब इनको चाय मिल गई है, इसे भूलकर भी मिस मत करना।’
इस शो को लेकर फैंस में खासा उत्साह है क्योंकि काजोल और ट्विंकल अपने दिलचस्प अंदाज, बेबाक बातों और ज़िंदादिली के लिए जानी जाती हैं।
‘कॉफी विद करण’ की तर्ज पर, यह शो भी दर्शकों को हंसी, मजा और ढेर सारी गॉसिप से भरपूर अनुभव देने का वादा करता है।