● वेबसाइट्स के ट्रैफिक पर संकट

गूगल ने पारंपरिक इंटरनेट सर्च को नया रूप देते हुए अब अपने परिणामों में AI Overview नामक सुविधा शुरू की है। इसके तहत यूजर कोई सवाल सर्च करता है, तो उसे वेबसाइट लिंक की बजाय सबसे ऊपर एआई-जनित सारांश मिल जाता है, जिससे सीधे जवाब मिल जाता है।
इस बदलाव से यूजर्स वेबसाइटों पर क्लिक करने से बचने लगे हैं, जिससे उन साइट्स की ट्रैफिक और क्लिक-थ्रू रेट में भारी गिरावट देखी जा रही है।
उदाहरणस्वरूप, पहले ‘2000 रुपये के अंदर बेस्ट फोन’ सर्च करने पर यूजर टेक वेबसाइट खोलता था, अब गूगल खुद टॉप 3 फोन की लिस्ट सीधे दे देता है।
एक विश्लेषण में पाया गया कि जिन सर्च में AI सारांश दिखाया गया, वहां यूजर द्वारा किसी लिंक पर क्लिक करने की संभावना काफी कम रही। इससे साफ है कि गूगल का यह नया एआई मोड, सर्च इंजन अनुभव और डिजिटल ट्रैफिक के संतुलन को पूरी तरह बदल रहा है।