
नई दिल्ली।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। एक ओर, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश को झकझोर दिया, वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड चैंपियंस लीग में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का फैसला सामने आया। इन घटनाओं ने भारत-पाक मैच को लेकर बहस को और तीखा कर दिया।
राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इस मैच को लेकर विरोध के सुर तेज़ हैं। आलोचकों का कहना है कि क्रिकेट मैच किसी भी सूरत में देश के नागरिकों की जान से ऊपर नहीं हो सकता। इसके बावजूद एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए मैच को कार्यक्रम में यथावत रखा है। शनिवार को जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि आगामी वर्ष टी20 वर्ल्ड कप होना है। गौरतलब है कि एशिया कप का फॉर्मेट हर बार आगामी विश्व कप के प्रारूप के अनुसार तय किया जाता है। पिछली बार 2023 में टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में हुआ था, क्योंकि उसी वर्ष भारत में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित हुआ था।
फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।