
पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)।
एक नई वैज्ञानिक खोज ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज की दिशा में उम्मीद की किरण दिखाई है। हैरी पर्किन्स इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने पाया है कि मधुमक्खी के विष में पाया जाने वाला मेलिटीन नामक तत्व कुछ आक्रामक ब्रेस्ट कैंसर प्रकारों को प्रभावी ढंग से नष्ट कर सकता है।
शोध में सामने आया कि मेलिटीन ने ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर और HER2-पॉजिटिव कैंसर कोशिकाओं को सिर्फ एक घंटे के भीतर 100 प्रतिशत तक नष्ट कर दिया, वह भी बिना स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए। यह पेप्टाइड कैंसर कोशिकाओं की सतह पर छेद कर देता है और उनकी ग्रोथ सिग्नलिंग को बाधित कर देता है, जिससे उनकी वृद्धि रुक जाती है।
ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर इलाज के सीमित विकल्पों वाला सबसे आक्रामक प्रकार माना जाता है। ऐसे में यह खोज भविष्य में प्राकृतिक और सटीक उपचार का मार्ग खोल सकती है। हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि यह शोध अभी प्रारंभिक चरण में है और इसे मनुष्यों पर इस्तेमाल से पहले और अध्ययन की आवश्यकता है।
यह शोध 2020 में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका एन पीजे प्रिसिशन ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित हुआ था।
(स्रोत: Duffy, C. et al. (2020), npj Precision Oncology
Harry Perkins Institute of Medical Research
University of Western Australia)