
अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की इस कथा ने रिलीज के 10 दिनों में ही ₹91.25 करोड़ की कमाई कर ली और कल यानी सोमवार तक कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹112 करोड़ तक पहुंच चुका था।
यह भारत की सबसे अधिक कमाने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है, जिसने ‘स्पाइडर-मैन’ और ‘कुंग फू पांडा’ जैसी विदेशी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। दूसरे शनिवार को फिल्म ने ₹15.4 करोड़ की कमाई की, जो पिछले दिन से दोगुनी रही।
अभी तक की कुल घरेलू कमाई ₹81.25 करोड़ (सोमवार शाम 6.30 बजे तक) हुई। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, विजय देवरकोंडा की किंगडम और धड़क 2 जैसी नई फिल्मों के बावजूद महावतार नरसिम्हा सबसे आगे रही है।
हॉम्बेल फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन अब महावतार परशुराम, रघुनंदन, धावकादेश, गोकुलानंद और कल्कि जैसी एनिमेटेड फिल्मों की तैयारी में हैं। साथ ही कंतारा: चैप्टर 1 भी 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। भावनात्मक गहराई, पौराणिक गाथा और शानदार एनीमेशन ने ‘महावतार नरसिम्हा’ को दर्शकों का चहेता बना दिया है।