
पनवेल।
रक्षा बंधन के पावन अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ पनवेल ने कलंबोली यातायात पुलिस स्टेशन में अनोखा आयोजन कर पुलिसकर्मियों के साथ भाई-बहन के रिश्ते की डोर को और मजबूत किया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय भोसले के मार्गदर्शन में और प्रोजेक्ट चेयर पर्सन ला. नंदकिशोर धोत्रे तथा क्लब की अध्यक्षा ला. सुरभी पेंडसे के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

पुलिस उपनिरीक्षक पांडुरंग साठे के अंतर्गत कलंबोली, पनवेल और नवी मुंबई क्षेत्र में हुए इस कार्यक्रम में महिला सदस्यों ने सभी उपस्थित पुरुष एवं महिला पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर त्याग और सेवा की भावना को सलाम किया।
त्योहारों और उत्सवों के समय पुलिसकर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर ड्यूटी निभाते हैं। इस कमी को दूर करने और उन्हें परिवार जैसा स्नेह देने के उद्देश्य से लायन्स क्लब पनवेल ने यह पहल की। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा के संकल्प के साथ सभी ने अल्पाहार का आनंद लिया। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस भावनात्मक क्षण से भावविभोर हो उठे।

इस अवसर पर लायन्स क्लब पनवेल से अध्यक्षा ला. सुरभी पेंडसे, उपाध्यक्षा ला. मंगला हे. ठाकुर, ला. नंदकिशोर धोत्रे, ला. सुयोग पेंडसे, ला. गुरूनाथ धुमाल, ला. नूतन नंदकिशोर धोत्रे, ला. शोभा गिल्डा, ला. अल्का चव्हाण, ला. प्रतिमा चौहान, ला. गायत्री गुरूनाथ धुमाल, दुर्गा माता बचत गट की अध्यक्षा गीता भोपी और ऍड. रोहित धोत्रे उपस्थित थे।