
नई दिल्ली।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कक्षा 9 के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव लागू करने जा रहा है। परीक्षा के तनाव को कम करने और रटने की प्रवृत्ति खत्म करने के उद्देश्य से बोर्ड “ओपन बुक असेसमेंट” (OBA) की शुरुआत करेगा, जिसके तहत छात्र खुली किताब लेकर परीक्षा दे सकेंगे।
बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति और शासी निकाय के प्रस्ताव के अनुसार हर सत्र में भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे तीन प्रमुख विषयों की लिखित परीक्षाएं इस पद्धति से होंगी। जून में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह कदम एक पायलट अध्ययन के नतीजों पर आधारित है, जिसमें छात्रों को बिना अतिरिक्त पठन सामग्री के पाठ्यक्रम-आधारित प्रश्न दिए गए थे।
पायलट अध्ययन में छात्रों के अंक 12 से 47 प्रतिशत के बीच रहे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि संसाधनों के प्रभावी उपयोग और अंतर्विषयक अवधारणाओं को समझने में अभी चुनौतियां मौजूद हैं। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए CBSE सैंपल पेपर तैयार करेगा और छात्रों को संदर्भ सामग्री का सही उपयोग सिखाने के लिए मार्गदर्शन भी देगा।
बोर्ड को उम्मीद है कि इस पहल से न केवल परीक्षा का तनाव घटेगा, बल्कि छात्रों की वैचारिक समझ और ज्ञान के व्यावहारिक प्रयोग की क्षमता भी मजबूत होगी। हालांकि, इस प्रणाली को अपनाने की स्कूलों को सिफारिश की जाएगी, लेकिन इसे अनिवार्य नहीं किया जाएगा।