
नई दिल्ली।
टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई। फिलहाल, हिटमैन केवल वनडे टीम के कप्तान हैं, जबकि टी20 में नेतृत्व की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के पास है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। ऐसे में चर्चा तेज है कि रोहित के बाद भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा। इस रेस में सबसे आगे टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का नाम है।
बोर्ड फिलहाल तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तानों की बजाय अधिकतम दो कप्तानों का मॉडल अपनाना चाहता है ताकि कोच और टीम प्रबंधन को स्थिरता मिल सके। संभावना है कि टी20I की कमान सूर्यकुमार यादव के पास बनी रहे जबकि टेस्ट और वनडे दोनों की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जाए।
गिल पहले ही टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं और वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन मजबूत रहा है। बीसीसीआई उन्हें धीरे-धीरे वनडे नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है, ताकि वे रोहित शर्मा के उपयुक्त उत्तराधिकारी बन सकें।