● 400 मिलियन डॉलर में करेगी विमानों का नवीनीकरण

नई दिल्ली।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद विमान सुरक्षा और रखरखाव पर केंद्र सरकार का रुख और सख्त हो गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विमानन कंपनियों को कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में, एयर इंडिया ने घोषणा की कि वह अपने विमानों के नवीनीकरण पर 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।
यह नवीनीकरण वाइडबॉडी और नैरोबॉडी, दोनों तरह के विमानों पर किया जाएगा। नई डिज़ाइन, अत्याधुनिक तकनीक और बेहतर आराम के साथ इन विमानों को अपग्रेड किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतरीन अनुभव और परिचालन में उत्कृष्टता मिल सके।
योजना के तहत पहले 26 बोइंग 787-8 विमानों में से पहला विमान कैलिफ़ोर्निया स्थित बोइंग के कारखाने में अपग्रेड के लिए भेजा जाएगा। दूसरा विमान अक्टूबर में अमेरिका जाएगा। नवीनीकरण के बाद इन विमानों में पूरी तरह नया इंटीरियर होगा जिसमें उन्नत इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (IFE) सिस्टम, नई सीटें, कालीन, पर्दे, असबाब और शौचालय शामिल होंगे।
एयर इंडिया का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को शानदार और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है। इससे पहले, कंपनी ने पायलटों की रिटायरमेंट आयु 65 वर्ष करने का भी फैसला लिया था ताकि अनुभवी पायलटों की सेवाएं लंबे समय तक ली जा सकें।