● योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज का दौरा
● नाद योग और भारतीय संस्कृति का अमृत संदेश लेकर पहुंचे

वाराणसी।
पूर्वांचल की पुण्यभूमि एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित होने जा रही है, जब योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज अपने विशेष ‘नाद योग एवं संस्कृति संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जौनपुर और वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हैं। योगीराज 15 अगस्त तक पूर्वांचल दौरे पर हैं।
योगीराज, जो श्री हरि नारायण सेवा संस्थान (पालघर, महाराष्ट्र) के संस्थापक, अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच (नई दिल्ली) संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा भाजपा आध्यात्मिक प्रकोष्ठ (महाराष्ट्र प्रदेश) के योग प्रमुख हैं, इस यात्रा के दौरान क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ‘आदर्श छात्र संकल्प कार्यक्रम’ का संचालन करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम स्थल
पंडित सूर्यमणि त्रिपाठी इंटर कॉलेज (जौनपुर), श्री अवध नारायण बालिका इंटर कॉलेज, कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय (चक्के), आनंद जयपुरिया स्कूल (तरना, वाराणसी), विर्गो इंटरनेशनल स्कूल (बदलापुर, जौनपुर), एस.एन. ग्लोबल स्कूल (जौनपुर), सेंट्रल पब्लिक स्कूल (जौनपुर) और श्री हरि नारायण पाण्डेय आदर्श संस्कृत महाविद्यालय।
इन सभी स्थानों पर वे न केवल नाद योग (ध्वनि द्वारा साधना) और संस्कार-आधारित शिक्षा के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों की ज्योति प्रज्वलित करेंगे बल्कि विद्यार्थियों को आत्मचिंतन, आत्मसंयम और आत्मविकास के पथ पर प्रेरित भी करेंगे।
योगीराज का संदेश-
‘आज की पीढ़ी को शोर नहीं, मौन चाहिए। संगीत नहीं, नाद चाहिए। शिक्षा नहीं, संस्कार चाहिए। नाद योग और संस्कृति ही राष्ट्र की सच्ची नींव हैं।’
जौनपुर और वाराणसी के विद्यार्थी, शिक्षक और नागरिक वर्ग इस ऐतिहासिक दौरे में शामिल होने को उत्साहित हैं। स्वागत समिति में अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, समाजसेवी और प्रशासक सक्रिय हैं, जिनमें प्रमुख हैं — डॉ. अजयेंद्र दुबे (प्रबंधक, कुटीर स्नातकोत्तर महाविद्यालय), धरमिंदर मेनन (प्रधानाचार्य, आनंद जयपुरिया स्कूल), बृजेश पांडेय (डायरेक्टर, एस.एन. ग्लोबल स्कूल), नवीन सिंह (डायरेक्टर, सोनम कंस्ट्रक्शन), श्री जयानंद श्रीवास्तव (डायरेक्टर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल), श्री इंद्र कुमार चौबे ‘पल्लू’ (प्रशासक, श्री अवध नारायण बालिका इंटर कॉलेज), श्री अनुपम सिंह (प्रबंधक, विर्गो इंटरनेशनल स्कूल) तथा अश्वनी तिवारी, आशुतोष मिश्रा, डी.एस. यादव, मुन्ना सिंह सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि।