● श्रावण में जरूरतमंदों को भोजन और सेवा

मुंबई।
मरीजों के प्रति मानवता और स्नेह की भावना रखने वाले सौरभ मित्र मंडल ने एक बार फिर ‘अन्नमित्र’ के माध्यम से अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को बरकरार रखा और गरीबों व जरूरतमंद लोगों को अन्नदान किया।
अन्नदान के लिए अन्नमित्र के सर्वेसर्वा श्रीमान संजय सोमनाथ शेटये की पहल और प्रयासों से, सुलभा अशोक गोरीवाले और अशोक महादेव गोरीवाले नामक दंपति ने पवित्र श्रावण मास के अवसर पर तथा संदीप जनार्दन आगलावे ने अपने 50वें जन्मदिन के अवसर पर टाटा और केईएम अस्पतालों में 250 मरीजों और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया।
सुमित्रा सोमनाथ शेटये के जन्मदिन के अवसर पर उनके पति सोमनाथ गोविंद शेटये ने जरूरतमंदों को दही और बिस्कुट के पैकेट वितरित किए। कमल निवृत्ति कदम ने अपने पुत्र सचिन कदम के जन्मदिन के अवसर पर वंचित लोगों को फल वितरित किए। गफ्फार शेख की ओर से गरीबों को लड्डू वितरित किए गए। विपुलभाई मणिलाल छेड़ा ने मरीजों और वंचितों को फल वितरित किए। अय्यप्पा अन्ना इडली ने भी मरीजों को इडली-चटनी वितरित की।
सौरभ मित्र मंडल की ओर से समाज के दानी व्यक्तियों से अनुरोध किया गया कि वे किसी अन्य व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपने अंग दान करने की भी पहल करें, जिससे समाज में जरूरतमंद दिव्यांगों को मदद मिलेगी।