
टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हिना खान, जिन्हें सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में पहचान मिली, ने ब्रेस्ट कैंसर से बहादुरी से जंग जीतकर फिर से काम की दुनिया में कदम रखा है। वह लंबे समय बाद टीवी पर ‘पति पत्नी और पंगा’ शो से वापसी कर रही हैं।
हिना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी सामने आने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम करने के लिए पूरी तरह तैयार थी लेकिन मैंने महसूस किया कि लोग मेरे साथ काम करने को लेकर थोड़ी हिचक दिखा रहे हैं, हालांकि किसी ने सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा। शायद इसके पीछे सही कारण भी हों।’
उन्होंने साफ किया कि उन्हें इस हिचक से कोई शिकायत नहीं है। हिना के मुताबिक, ‘पति पत्नी और पंगा’ उनकी वापसी का ऐसा प्रोजेक्ट होगा जो इस झिझक को दूर करने में मदद करेगा। उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर मैं किसी और की जगह होती, तो शायद मैं भी यही सोचती।’
हिना खान ने अपनी बीमारी के दौरान सोशल मीडिया के जरिए फैंस को हर पल अपडेट रखा और उनकी प्रेरणादायक जंग ने कई लोगों को हिम्मत दी। अब वह नए जोश के साथ फिर से स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार हैं।