
प्रयागराज।
समर्पित वैद्यराज, समाजसेवी एवं आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रबल प्रवर्तक डॉ. सुरेश कुमार मिश्रा, एमओआईसी (जीएमएस) को ‘भारत प्रतिभा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय सेवाभाव के धनी, जनकल्याण में योगदान और आयुष चिकित्सा को ग्रामीण जनों तक पहुँचाने के लिए डॉ मिश्रा अब तक को वर्थी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट से पद्मश्री गौरव सम्मान, नेशनल फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा वंदेमातरम नेशनल ऑनर 2025, नेशनल पीस वारियर अवार्ड, नेशन्स प्राइड मेमोरियल ऑनर तथा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारतीय रत्न सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
चिकित्सा क्षेत्र में उन्हें 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है और आयुष चिकित्सा के माध्यम से निरंतर जनसेवा में समर्पित व्यक्तित्व हैं । उन्हें आयुष के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट योगदान के लिए तथा हजारों लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों एवं निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए ‘राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2022’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे न केवल एक चिकित्सक हैं बल्कि जनमानस के मार्गदर्शक, सलाहकार और संरक्षक भी हैं। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली, आयुर्वेदिक उपचार और रोगों की रोकथाम जैसे विषयों पर जागरूकता फैलाकर समाज में स्वास्थ्य चेतना को जीवंत किया है।