
नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को टेलीफोन पर विस्तृत बातचीत की। इस दौरान राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर अपने विचार साझा किए और रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान व शीघ्र शांति बहाली के प्रयासों में भारत की भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया।
पीएम मोदी ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए भारत की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। साथ ही, आगे भी संपर्क बनाए रखने का निर्णय लिया।
बातचीत के बाद राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबी और महत्वपूर्ण चर्चा हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक कूटनीतिक स्थिति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।’
उन्होंने यह भी बताया कि वार्ता के दौरान रूसी ऊर्जा, विशेषकर तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, ताकि रूस की युद्ध वित्तपोषण क्षमता को सीमित किया जा सके। ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘हर उस नेता को, जो रूस पर प्रभाव डाल सकता है, मॉस्को को स्पष्ट संदेश देना चाहिए।’