
मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने 18 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दी थी और तभी से सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर फ़िल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। सबकुछ मिलाकर ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है और लोग बार-बार इसे देखने जा रहे हैं।
लेकिन एक गॉसिप गलियारे में अब नई खबर घूम रही है कि सैयारा जल्द ही आपके घरों तक भी पहुंचने वाली है।
अरे, अभी तक मेकर्स ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने अपने इंस्टा पर हल्का-सा स्पॉइलर दे दिया। उन्होंने OTTFLIX का एक पोस्ट शेयर किया जिसमें साफ लिखा था, सैयारा 12 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी!
अब भले ही 14 अगस्त को वॉर 2 और कुली जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होकर थिएटर में इसकी स्क्रीन छीन लें पर फैंस को कोई टेंशन नहीं क्योंकि अगले महीने पॉपकॉर्न लेकर घर बैठे सैयारा का मज़ा लेने का मौका मिल ही जाएगा।