● असीम मुनीर की धमकी पर भारत का पलटवार, इस्लामाबाद की सफाई

नई दिल्ली।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कथित परमाणु हमले वाले बयान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों में नया तनाव भर दिया है। फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए मुनीर ने भारत पर न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी, जिसके बाद नई दिल्ली से कड़ी प्रतिक्रिया आई।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल के आगे झुकने वाला नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएगा। मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि मुनीर की टिप्पणी से पाकिस्तान में परमाणु कमान और नियंत्रण की स्थिति को लेकर गंभीर शंकाएं और गहरी हुई हैं, जहां सेना आतंकवादी संगठनों से मिलीभगत रखती है।
इस बयान पर तिलमिलाए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने पलटवार करते हुए भारतीय टिप्पणियों को अपरिपक्व करार दिया और कहा कि तथ्यों और बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इस्लामाबाद ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता का कोई उल्लंघन हुआ तो तत्काल और उचित जवाब दिया जाएगा।