● दलीप ट्रॉफी: नॉर्थ ज़ोन की कमान संभालेंगे गिल

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया की बागडोर संभालने वाले शुभमन गिल अब घरेलू क्रिकेट में भी अपना नेतृत्व कौशल दिखाने को तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद यह युवा कप्तान दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ज़ोन की अगुवाई करेंगे।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने गिल के इस निर्णय की सराहना करते हुए इसे घरेलू क्रिकेट के महत्व का मजबूत संदेश बताया। उन्होंने अपने कॉलम में लिखा, ‘नॉर्थ ज़ोन की कप्तानी करना गिल की ओर से टूर्नामेंट के लिए बड़ा प्रोत्साहन है। यह स्वाभाविक था कि कठिन इंग्लैंड दौरे के बाद वे आराम चुनते, लेकिन उन्होंने खेलने का विकल्प चुना।’
गावस्कर ने साथ ही तेज गेंदबाजों को आराम देने के फैसले का समर्थन किया। उनके अनुसार, ‘ग्लोबल वार्मिंग के कारण इंग्लैंड में इस समय असामान्य गर्मी है। पूरी सीरीज़ में लगातार गेंदबाज़ी के बाद तेज़ गेंदबाजों की ऊर्जा कम होना स्वाभाविक है, इसलिए उनका न खेलना उचित कदम है।’