
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। इस फैसले का विरोध करने वालों में अब बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी शामिल हो गई हैं।
जान्हवी, जिन्हें जानवरों से बेहद लगाव है और जिनके पास एक पालतू डॉग भी है, ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा नोट लिखकर कोर्ट के आदेश की आलोचना की। उन्होंने एक बयान साझा किया, जिसमें लिखा था, ‘वे इसे खतरा कहते हैं, हम इसे दिल की धड़कन कहते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट कहता है कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटा दो, और उन्हें बंद कर दो। न धूप, न आज़ादी; ये सिर्फ आवारा कुत्ते नहीं, ये वो हैं जो आपकी चाय की दुकान के बाहर बिस्किट का इंतज़ार करते हैं और रात में चुपचाप पहरेदारी करते हैं।’
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि सभी आवारा कुत्तों को गली-मोहल्लों से हटाकर अलग सुरक्षित जगहों पर रखा जाए। अदालत का तर्क था कि इससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी लेकिन इस निर्णय से कई लोगों, खासकर बॉलीवुड सितारों ने असहमति जताई है।
जान्हवी कपूर के अलावा अभिनेता वरुण धवन ने भी इस फैसले पर नाराज़गी जताई है।