
नई दिल्ली।
यात्रा के शौकीनों के लिए गूगल ने एक खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने ‘Flight Deals’ नाम का नया AI-पावर्ड सर्च टूल लॉन्च किया है, जो Google Flights प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके जरिए यूजर्स फ्लाइट टिकट की कीमतें आसानी से तुलना कर सकेंगे और बेहतरीन किराए पर सीधे एयरलाइंस या अन्य ट्रैवल पोर्टल्स से बुकिंग कर पाएंगे।
गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि यह टूल खासकर फ्लेक्सिबल ट्रैवलर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिनकी प्राथमिकता अपनी अगली यात्रा में अधिकतम बचत करना है। कंपनी के मुताबिक अलग-अलग डेट्स, डेस्टिनेशन और फिल्टर में उलझने की बजाय यूजर्स बस कब, कहां और कैसे यात्रा करना चाहते हैं, यह ऐसे बता सकते हैं जैसे किसी दोस्त से बात कर रहे हों बाकी सारा काम ‘Flight Deals’ खुद कर देगा।
‘Flight Deals’ फिलहाल बीटा वर्जन में है और अगले हफ्ते से भारत, अमेरिका और कनाडा के यूजर्स के लिए शुरू होगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए Google Flights पर जाकर टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद मेन्यू से एक्सेस किया जा सकेगा।
गूगल ने यह भी स्पष्ट किया कि Google Flights का मौजूदा पेज ‘Flight Deals’ के साथ चलता रहेगा। इसके अलावा, अमेरिका और कनाडा यात्राओं के लिए नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर्स केवल इकोनॉमी क्लास टिकट्स को फिल्टर कर पाएंगे।