● यात्रियों को मिलेगी मेट्रो जैसी सुविधा, गद्देदार सीट और मोबाइल चार्जर पॉइंट भी
● आगामी 3 साल में 238 एसी ट्रेन शुरू होंगी

मुंबई।
मुंबई की लोकल ट्रेनें अब मेट्रो जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। आने वाले तीन वर्षों में 200 से ज्यादा नई एसी लोकल ट्रेनें शुरू की जाएंगी। इनमें गद्देदार सीटें, ठंडक भरे डिब्बे, हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट सिस्टम और तेज़ रफ्तार जैसी सुविधाएं होंगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमएमआरडीए की परियोजनाओं के उद्घाटन पर कहा कि नई एसी लोकलें बंद दरवाजों और आरामदायक डिब्बों के साथ मेट्रो जैसी होंगी। उन्होंने रेल मंत्री से टिकट दरें न बढ़ाने का अनुरोध भी किया।
करीब 19,293 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली ये ट्रेनें एमयूटीपी-3 और 3ए के तहत खरीदी जाएंगी। मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) के अनुसार, 12 डिब्बों की एकल वेस्टिब्यूल वाली इन ट्रेनों का टेंडर जल्द जारी होगा। भविष्य में इन्हें 15 डिब्बों तक बढ़ाने की भी संभावना रहेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए अब स्टील की जगह गद्देदार सीटें लगेंगी ताकि ठंड में असुविधा न हो। दोनों छोर पर एसी वेंडर डिब्बे होंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये लोकल ट्रेनें मुंबई की उपनगरीय यात्रा को नया अनुभव देंगी।