
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत 14 अगस्त को देखने को मिली। एक ओर रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कूली’ रिलीज़ हुई तो दूसरी ओर यशराज बैनर की सबसे सफल स्पाई फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में उतरी।
ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 ने रिलीज़ के पहले ही दिन करीब ₹52 करोड़, और दूसरे दिन ₹57 करोड़ की शानदार कमाई की। छुट्टियों के मौके 15 अगस्त और जन्माष्टमी का लाभ उठाते हुए फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹133.37 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया।
रजनीकांत की कूली के साथ कांटे की टक्कर में उतरी वॉर 2 हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ हुई है। खासकर जूनियर एनटीआर की मौजूदगी से दक्षिण भारतीय बाजारों में फिल्म की पकड़ मज़बूत बनी हुई है।
फिलहाल दोनों ही फिल्मों की कमाई रफ्तार तेज है और दर्शक यह जानने को उत्सुक हैं कि आने वाले दिनों में किसकी झोली में बॉक्स ऑफिस का ताज जाएगा।