
भारतीय तेज गेंदबाजी के धुरी बने जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रहे। मगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति के पूर्व प्रमुख चेतन शर्मा उनके समर्थन में सामने आए। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को फिजियो और मेडिकल टीम की सलाह माननी ही चाहिए क्योंकि वही खिलाड़ियों की फिटनेस और कामकाज का आकलन सबसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
बुमराह हाल के समय में लगातार चोटों से जूझते रहे हैं। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांच टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने पहला, तीसरा और चौथा मैच खेला, जबकि दो मैचों से बाहर रहे। उन मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने भारतीय आक्रमण की कमान संभाली। चेतन शर्मा ने इस स्थिति की तुलना मरीज और डॉक्टर से करते हुए कहा, ‘अगर डॉक्टर एंटीबायोटिक लेने की सलाह देता है तो हमें माननी ही पड़ती है। उसी तरह अगर फिजियो किसी खिलाड़ी को वर्कलोड मैनेजमेंट का सुझाव देते हैं, तो उनकी राय को महत्व देना चाहिए।’
एशिया कप को लेकर भी चेतन शर्मा ने भरोसा जताया। उनका मानना है कि अगले महीने यूएई में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत की जीत तय है। उन्होंने कहा, ‘जो भी टीम चुनी जाएगी, वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगी। इंग्लैंड में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर मुझे गर्व है। मुझे विश्वास है कि हम एशिया कप जीतेंगे और उसके बाद भारत में होने वाले टी20 विश्व कप (2026) के लिए और भी मजबूत तैयारी करेंगे। जब कोई टूर्नामेंट अपनी सरजमीं पर होता है तो उसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। अगर इरादे साफ हों तो नतीजे भी सकारात्मक मिलते हैं।’