
मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा आज लाखों महिलाओं की प्रेरणा बन चुकी हैं। हालांकि उनकी जिंदगी में दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्हें वे अपना सच्चा रोल मॉडल मानती हैं। हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका ज़िक्र करते हुए बताया कि उनकी प्रेरणा सुष्मिता सेन और उनकी मां हैं।
मनिका ने कहा – “मैंने अपने माता-पिता और दोस्तों को देखा और पाया कि वे सभी सच्चे अर्थों में खुश रहते हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया के दौरान मुझे लगातार दो वर्षों तक प्रतियोगियों की मेजबानी करने का अवसर मिला, जो मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव रहा। इस सफर में स्टेज प्रेजेंस और रैंप वॉक की तैयारी जितनी अहम है, उतना ही महत्वपूर्ण आत्मविश्वास है।”
राजस्थान के जयपुर में रविवार को आयोजित ग्रैंड फिनाले में मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका के सिर पर ताज सजाया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप और अमीषी कौशिक तृतीय रनर-अप रहीं।