
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशिया कप 2025 के लिए घोषित टीम पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखना गलत फैसला है।
गौरतलब है कि शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। सेलेक्टर्स ने उनके चयन का आधार शानदार फॉर्म बताया। इस पर अश्विन ने तर्क दिया कि यदि फॉर्म ही पैमाना है तो अय्यर को क्यों नज़रअंदाज़ किया गया?
अपने यूट्यूब चैनल ‘एश की बात’ पर अश्विन ने कहा, ‘अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताई, केकेआर को खिताब दिलाया और पंजाब को 2014 के बाद फाइनल तक पहुंचाया। उन्होंने शॉर्ट गेंदों की कमजोरी भी दूर कर ली और रबाडा-बुमराह जैसे दिग्गजों को सहजता से खेला। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, यह बेहद अन्यायपूर्ण है।’
अश्विन ने अय्यर के साथ-साथ यशस्वी जायसवाल के चयन न होने पर भी निराशा जताई।