● प्रधानमंत्री सहित कई दिग्गज रहे साथ

नई दिल्ली।
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उनके साथ मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। कुल चार सेटों में दाखिल नामांकन पत्र पर 20-20 प्रस्तावकों और अनुमोदकों के हस्ताक्षर किए गए। पहले सेट पर प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर प्रमुख रहे जबकि अन्य सेटों पर केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर गठबंधन की सर्वसम्मति को दर्शाते हैं।
संसद भवन में नामांकन दाखिल करने के दौरान मंत्रियों और सांसदों सहित करीब 160 सदस्य मौजूद रहे। राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने का फैसला हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर हुई एनडीए नेताओं की अहम बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया था।
समर्थन पर मुहर लगाते हुए केंद्रीय मंत्री और एनडीए सहयोगी जीतन राम मांझी ने कहा, ‘सभी उपस्थित नेताओं ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के लिए पूर्ण समर्थन देने का संकल्प लिया है।’
(फोटो साभार: ANI)
whatsapp channel
Follow
https://whatsapp.com/channel/0029VbBQdaA6GcGLXRa8cs1K