
नई दिल्ली।
एशिया कप-2025 के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल की बतौर ओपनर और उपकप्तान वापसी हुई है। 10 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पाकिस्तान, यूएई और ओमान के खिलाफ लीग मुकाबले खेलेगी।
गिल के चयन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी क्योंकि हाल की तीन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर मजबूत दावा पेश किया था। इसके बावजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच अंतिम दौर की चर्चा के बाद गिल पर भरोसा जताने का निर्णय लिया गया।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘पिछली बार गिल टी20 अंतरराष्ट्रीय तब खेले थे जब वर्ल्ड कप के बाद टीम श्रीलंका गई थी। उस समय वे उपकप्तान थे और वहीं से 2026 टी20 विश्व कप के लिए नए चक्र की शुरुआत हुई थी। उसके बाद वे टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त रहे और मौके नहीं मिल पाए। उनकी वापसी से हम खुश हैं।’